मेघवाल को सांसद रत्न दिए जाने की घोषणा करने पर राष्ट्रीय मेघवाल युवा छात्र संगठन राजस्थान प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई.

02/21/2014 13:52

बीकानेर सासंद अर्जुनराम मेघवाल को सांसद रत्न दिए जाने की घोषणा करने पर राष्ट्रीय मेघवाल युवा छात्र संगठन राजस्थान प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई.प्रदेश प्रचार मंत्री नोरतराम लोरोली ने बताया कि इस बार मेघवाल सहित 12 सांसदों को यह अवार्ड दिया जायेगा. मेघवाल को यह अवार्ड लगातार तीसरी बार 22 फरवरी को चैन्नई में दिया जायेगा. इस अवसर पर नोरतराम,अमरचँद सहित अनेक लौग उपस्थित थे